कृष्ण - जिनका नाम है ।

आदित्य!
28 Jan 2019
कृष्ण - जिनका नाम है ।
कृष्ण जिनका नाम है , गोकुल जिनका धाम है ।
ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है । । १ । ।
यशोदा जिनकी मैया है , नन्दाजी बापैया है ।
ऐसे श्री गोपाल को बारम्बार प्रणाम है । । २ । ।
राधा जिनकी छाया है , अद्भुत जिनकी माया है ।
ऐसे श्री घनःश्याम को बारम्बार प्रणाम है । । ३ । ।
लूटलूट दधिमाखन खायो , ग्वाल बाल संग धेनु चरायो ।
ऐसे लीलाधाम को बारम्बार प्रणाम है । । ४ । ।
द्रुपद - सुता की लाज बचायो , ग्रहसे गजको फंद छुडाओ ।
ऐसे कृपाधाम को बारम्बार प्रणाम है । ५ । ।
0 1029