रजिस्टर वेदासहिंदी
वेदासहिंदी
लॉगिन
होम क्वोट्स बुक्स टॉप ब्लोग्स ब्लोग्स अबाउट कांटेक्ट ब्लॉग लिखे
  • होम≻
  • बुक्स≻
  • श्रीमद्भगवद्गीता≻
  • अध्याय एक≻
  • श्लोक 43
अध्याय एक
श्लोक

उत्सन्नकुलधर्माणां मनुष्याणां जनार्दन । 
नरके नियतं वासो भवतीत्यनुश्रुश्रुम | | ४३ | |

शब्दार्थ :

उत्सन्न - विनष्ट ; कुल-धर्माणाम् - पारिवारिक परम्परा वाले ; मनुष्याणाम् - मनुष्यों का ; जनार्दन - हे कृष्ण ; । नरके - नरक में ; नियतम् - सदैव ; वासः - निवास ; भवति – होता है ; इति - इस प्रकार ; अनुशुश्रुम - गुरु परम्परा से मैने सुना है ।

भावार्थ :

हे प्रजापालक कृष्ण ! मैनें गुरु - परम्परा से सुना है कि जो लोग कुल - धर्म का विनाश करते हैं , वे सदैव नरक में वास करते हैं ।

होम क्वोट्स बुक्स टॉप ब्लोग्स ब्लोग्स
अबाउट । कांटेक्ट । ब्लॉग लिखे । साइटमैप



नियम एवं शर्तें । प्राइवेसी एंड पालिसी