रजिस्टर वेदासहिंदी
वेदासहिंदी
लॉगिन
होम क्वोट्स बुक्स टॉप ब्लोग्स ब्लोग्स अबाउट कांटेक्ट ब्लॉग लिखे
  • होम≻
  • बुक्स≻
  • श्रीमद्भगवद्गीता≻
  • अध्याय तीन≻
  • श्लोक 19
अध्याय तीन
श्लोक

तस्मादसक्तः सततं कार्यं कर्म समाचार ।
असक्तो ह्याचरन्कर्म परमाप्नोति पुरुषः ॥१९॥

शब्दार्थ :

तस्मात् - अतः; असक्त: - आसक्तिरहित; सततम् - निरन्तर; कार्यम् - कर्तव्य के रूप में; कर्म - कार्य; समाचर - करो; असक्तः - अनासक्त; हि - निश्र्चय ही; आचरन् - करते हुए; कर्म - कार्य; परम् - परब्रह्म को; आप्नोति - प्राप्त करता है; पुरुष: - पुरुष, मनुष्य ।

भावार्थ :

अतः कर्मफल में आसक्त हुए बिना मनुष्य को अपना कर्तव्य समझ कर निरन्तर कर्म करते रहना चाहिए क्योंकि अनासक्त होकर कर्म करने से परब्रह्म (परम) की प्राप्ति होती है ।

होम क्वोट्स बुक्स टॉप ब्लोग्स ब्लोग्स
अबाउट । कांटेक्ट । ब्लॉग लिखे । साइटमैप



नियम एवं शर्तें । प्राइवेसी एंड पालिसी